Range of Tolerance (सहनशक्ति की सीमा) का क्या अर्थ है ? 



पर्यावरणीय परिस्थितियों की वह सीमा, जिसके अंदर एक पौधा या जंतु जीवित रह सके, उसे जीव की सहनशक्ति की सीमा कहा जाएगा। पारिस्थितिकी विज्ञान में पॉपुलेशन (आबादी) शब्द का क्या अर्थ है? पारिस्थितिकी विज्ञान में किसी विशेष स्थान पर रहने वाले एक ही प्रजाति के एकल सदस्यों की मंडली पॉपुलेशन कहलाती है। किसी पार्क में 50 कबूतर, 30 गोरैया और 10 गिलहरियां हमें बताती हैं कि पार्क में कबूतरों की पॉपुलेशन है, गोरैया की पापुलेशन है और गिलहरियों की पॉपुलेशन है ।